
भोपाल, 1 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज ठंड का असर कम हो गया है। हालांकि सुबह और रात को हल्की सर्दी है, लेकिन दिनभर धूप छाये रहने से गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी के पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 12 से 14 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इसका असर 2 से 3 दिन रहेगा। लेकिन यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग नहीं है। ऐसे में पहले सप्ताह में बारिश की संभावना कम ही है। रात के तापमान में जरूर गिरावट होगी। दूसरे सप्ताह में ठंड का असर और कम होगा। 12 से 14 फरवरी के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। आखिरी सप्ताह में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो फरवरी महीने में रातें ठंडी और दिन गर्म रहते हैं। इस दौरान कुछ शहरों में बादल छाने के साथ बारिश का ट्रेंड भी देखा गया है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार रहेगा। जबकि रात का तापमान 10 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है।
न्यूज़ एजेंसी/ उम्मेद सिंह रावत
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.