राजस्थान के 2045 सेंटराें पर आरएएस प्री-2024 रविवार को, पौने सात लाख अभ्यर्थी बैठेंगे

राजस्थान लोक सेवा आयोग

जयपुर, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री 2024 का आयोजन रविवार को प्रदेशभर में बनाए गए 2045 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा एक पारी में होगी। परीक्षा के लिए शुक्रवार को कंट्रोल रूम अस्तित्व में आ गए । सेंटरों पर परीक्षा सामग्री भी रवाना कर दी गई। आयोग द्वारा परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार परीक्षा दाे फरवरी को दोपहर 12 से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सेंटरों पर अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। यानी सुबह 11 बजे परीक्षा सेंटर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर के क्षेत्र में स्थित समस्त साईबर कैफे एवं ई-मित्र को परीक्षा के दौरान बन्द करवाने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतया वर्जित रहेंगे। यहां नियोजित होने वाले स्टाफ आदि के मोबाईल को स्वीच ऑफ कर अलमारी में सील कर रखा जाएगा। परीक्षा केन्द्र में पुलिस कार्मिक को भी मोबाईल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी का अंग्रेजी एवं हिन्दी में हस्तलेख का नमूना लेना आवश्यक है। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों एवं कार्मिकों की एचएचएमडी अथवा डीएफएमडी के माध्यम से फ्रिस्किंग की जाएगी।

अभ्यर्थियों को प्रवेश अभ्यर्थी सत्यापन प्रपत्र, मूल आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र की समुचित जांच के उपरान्त ही दिया जाएगा। अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्र में फाेटो तथा हस्ताक्षर में अन्तर होने पर केन्द्राधीक्षक द्वारा रिपोर्ट में उल्लेख किया जाएगा। अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान एवं हस्तलेख का नमूना प्रवेश पत्र पर अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। परीक्षा समाप्ति से पूर्व किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं हाेगी।

परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी के लिए प्रत्येक केन्द्र पर दाे-दाे वीडियोग्राफर लगाए जाएंगे। परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में साधारण गर्म कपड़े एवं शूज पहनकर बैठने की अनुमति दी गई है। अभ्यर्थी को उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखनी होगी एवं आयोग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करनी होगी। अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर सफेदा, व्हाईटनर एवं करेक्शन पैन लाना पूर्णतया निषिद्ध है। मुख्य फोकस नकल की रोकथाम और डमी कैंडिडेट्स पर रहेगा। इस बार एसओजी के साथ ही खुफिया विभाग भी परीक्षा पर निगरानी रखे हुए है। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र जिसमें रंगीन और नवीनतम स्पष्ट फोटो हो) लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ रोहित


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!