होली और शब-ए-बारात पर रहेगी पैनी नजर, मीरजापुर पुलिस ने कसी कमर

होली और शब-ए-बारात पर रहेगी पैनी नजर, मीरजापुर पुलिस ने कसी कमर

मीरजापुर, 28 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। आगामी त्यौहार होली, होलिका दहन और शब-ए-बारात को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने गुरुवार देर रात पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए।

समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों और संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करें। किसी भी प्रकार के विवाद को तत्काल सुलझाने और अराजक तत्वों पर सख्त निगरानी रखते हुए प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

दंगा नियंत्रण और पुलिस बल की तैनाती

बताया गया कि त्योहारों के दौरान अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का पूर्वाभ्यास कराने और बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा आदि से लैस रहने का निर्देश दिया गया।

अवैध गतिविधियों पर होगी सख्ती

बैठक में अवैध शराब के निष्कर्षण, भंडारण और बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्टों पर सतर्क निगरानी रखते हुए, तत्काल खंडन करने और अफवाहों को रोकने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया।

जनसहयोग और पुलिस पेट्रोलिंग

यूपी 112 की पीआरवी टीमों को सतर्क रहने और सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। लाउड हेलर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग कर आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में मोटरसाइकिल व मोबाइल टीमों द्वारा लगातार गश्त की जाएगी।

न्यूज़ एजेंसी/ गिरजा शंकर मिश्रा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!