मुख्यमंत्री योगी ने महाकुम्भ नहीं चमत्कार करके दिखाया : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुम्भ

– उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुम्भ के भव्य आयोजन को बताया सीएम योगी का करिश्मा

– बोले, आज तक पृथ्वी पर करोड़ों लोगों का ऐसा संगम कभी नहीं हुआ

– कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि भारत में इस प्रकार का आयोजन हो सकता है

महाकुम्भ नगर, 01 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। महाकुम्भ की भव्य व्यवस्थाओं को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अभिभूत नजर आए। उन्होंने महाकुम्भ को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज तक पृथ्वी पर करोड़ों लोगों का ऐसा संगम नहीं हुआ है और यह जो उत्कृष्ट व्यवस्था है, जो प्रशासन ने कार्य किया है, वो अद्भुत है। कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि भारतवर्ष में इस प्रकार का आयोजन हो सकता है। हर स्तर पर प्रशासन ने और मुख्यमंत्री जी ने चमत्कार करके दिखाया है।

इतिहास में रचित हो गया महाकुम्भ

उन्होंने कहा कि एक हादसा हुआ पर अंदाजा लगाइए कितनी त्वरित गति से हर मामले को हैंडल किया गया। दुनिया अचंभित हो जाएगी यह जानकर कि अमेरिका की जितनी पापुलेशन है उतने लोगों का तो यहां आगमन हो चुका है। मुझे कोई भी ऐसा नहीं मिला है कि जिसने यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा न की हो। किसी ने नहीं सोचा था कि कोई व्यक्ति धरती पर ऐसा कर पाएगा। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को साधुवाद का पात्र मानता हूं कि उन्होंने जो आयोजन किया है वह दुनिया के इतिहास में रचित हो गया है।

देश सेवा मन में हो तो करिश्मा होता है

उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक लाख से ज्यादा तो टॉयलेट है। हजारों लाखों लोगों को मुफ्त में भोजन मिल रहा है। अदभुत प्रशासनिक व्यवस्थाएं हैं। यह मेरे जीवन का सबसे सुखद पल है। जब मैंने डुबकी लगाई तो मुझे एहसास हो गया कि भारत जैसा देश दुनिया में कोई नहीं है और मुख्यमंत्री जी का जो योगदान है वह परिभाषित करता है कि लगन हो, योग्यता हो, संस्कृति का ज्ञान हो और देश सेवा मन में हो तो करिश्मा कैसे होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!