
धमतरी, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में धमतरी जिले के कुरमातराई में आयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन 1 फ़रवरी काे 17 दम्पतियों का पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत सामूहिक विवाह दिवस संस्कार खुशहाल वातावरण में संपन्न कराया गया।
कथा वाचक शांतिकुंज प्रतिनिधि ओम प्रकाश महराज ने बताया कि विवाह दिवस संस्कार के माध्यम से पति-पत्नी के बीच एक दूसरे के प्रति विश्वास, सम्मान, एवं गहरा प्यार की भावना पैदा होती है। जिससे उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय, एवं खुशहाल बना रहता है। कथा वाचक ने कहा कि यज्ञ पुण्य एवं परमार्थ का कार्य है।यज्ञ से लोगों के चरित्र, चिंतन एवं व्यवहार में परिवर्तन आता है। वातावरण परिष्कृत होता है। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कुरमातराई को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प कराया। कुछ लोगों ने तत्काल मंच पर आकर नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया। सभी का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। विवाह दिवस संस्कार में शामिल होने वाले प्रमुख दम्पतियों में घानेश्वर साहू सेवंती साहू। बालमुकुंद मानबाई,सरोज कुमार पूर्णिमा, नानक राम बुधिया बाई, बुलाकी राम ईश्वरी साहू शामिल थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, वरिष्ठ परिजन माखन साहू, शारदा साहू, फूलजी साहू, गंगा राम साहू, गंगा राम साहू, सुखराम गुरुजी, नानक राम, सुरेश साहू,दानेश्वर ध्रुव,फलेन्द साहू,एन,एल, साहू, वीणा साहू, देवी साहू, ललिता ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.