हिस्ट्रीशीटर सपा नेता हाजी रजा की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, मकान किया सीज

गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस प्रशासन

फतेहपुर, 05 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर सपा नेता हाजी मोहम्मद रजा की करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्ती के साथ मकान को भी सीज किया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है।

सदर कोतवाली के मोहल्ला पनी में स्थित सपा नेता हाजी माेहम्मद रजा की चल-अचल संपत्ति को सीज किया गया है। जब्त की गई संपत्ति में अमरजई स्थित जमीन (गाटा संख्या 297, रकबा 441 वर्ग मीटर) और मकान नंबर 205 शामिल है। गैंगस्टर हाजी रजा पर 1992 से अब तक 24 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, बलवा, लूट, मारपीट, धमकी, सरकारी कार्य में बाधा जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों व अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज गैंगेस्टर हाजी मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन निवासी मोहल्ला पनी थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर की तीन करोड़ रूपये की सम्पत्ति को धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

न्यूज़ एजेंसी/ देवेन्द्र कुमार


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!