चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्मयुद्ध है : आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

नई दिल्ली, 05 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इससे पहले कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, ”दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्मयुद्ध है। यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के लिए वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें। सत्य की विजय होगी।”दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ”प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।” इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदान अवश्य करें।इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला, बाबरपुर, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, बिजवासन, मालवीय नगर, मटिया महल और नरेला हॉट सीट बनी हुई है। इन सीटों पर पार्टियों के दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं। सभी की नजरें इन सीटों पर है।मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है। इसके अलावा 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा मतदाता इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दिल्ली में कुल 13,766 मतदान केंद्र और 2,696 मतदान स्थल बनाए गए हैं।आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री आतिश व और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी यहां मतदान किया।

न्यूज़ एजेंसी/ कुमार अश्वनी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!