डीजीपी ने किया 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा अभियान ” सेफ क्लिक” का शुभारंभ 

डीजीपी ने किया 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा अभियान '' सेफ क्लिक'' का शुभारंभ

सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन, एक से 11फरवरी तक चलेगा अभियान

भोपाल, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी) । पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देश पर मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा समाज में सायबर अपराधों एवं न्यूज़ एजेंसी की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ”सेफ क्लिक” चलाया जा रहा है।

डीजीपी मकवाणा ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में शुक्रवार को पोस्टर एवं प्रचार- प्रसार सामग्री का विमोचन किया। इस प्रदेश व्यापी अभियान की मानीटरिंग एडीजी सायबर सेल योगेश देशमुख एवं अधीनस्थ अमले द्वारा की जाएगी।

अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग की सक्रिय सहभागिता के लिए भी कहा गया है।

अभियान के तहत विशेष रूप से छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में एक फरवरी से 11 फरवरी तक सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन थीम पर सर्वव्‍यापी जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में संचलित किया जा रहा है। अभियान में नुक्‍कड़ नाटक, प्रश्‍नावली, लघु फिल्‍म,पोस्‍टर्स, जनजागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। इसमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक स्‍टॉफ, स्‍वंयसेवी संस्‍थाओं सहित स्‍थानीय इंफ्ल्‍ूाऐंसर का सहयोग लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पूरे देश में साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ रहे हैं। तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, साइबर बुलिंग, फिशिंग अटैक, हैकिंग, और गलत सूचना फैलाने जैसी समस्याएँ आम हो गई हैं। इसी परिपेक्ष्‍य में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह अभियान सोशल मीडिया, इंटरनेट का सुरक्षित और सकारात्मक उपयोग हेतु एक 11 दिवसीय अनूठा अभियान है।

अभियान का उद्देश्‍य

इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर सार्थक चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो नागरिकों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति सजग बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल के माध्यम से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

आयोजित होंगी विभिन्‍न गतिविधियां:-

अभियान के दौरान इन 11 दिनों में पूरे प्रदेश में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति रैली के अतिरिक्त, स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और कैंपसों में जागरूकता रैलियाँ आयोजित की जाएंगी, जो सुरक्षित इंटरनेट के महत्व को प्रोत्साहित करेंगी। इन रैलियों का उद्देश्य साइबर फ्राड जैसे बड़े अपराधों के प्रति जनता को जागरूक करना होगा।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इंफोग्राफिक्स और वीडियो का उपयोग करके साइबर सुरक्षा और सुरक्षा उपायों के बारे जानकारी प्रसारित की जाएगी एवं अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर यह जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

न्यूज़ एजेंसी/ राजू विश्वकर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!