सीबीआई अदालत का सम्मन लेकर पहुंचे कॉन्स्टेबल पर हमला करने के आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार

Attack on cbi contable, father and son booked

गाजियाबाद, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सीबीआई अदालत का सम्मन तामील कराने के लिए घर पर पहुंचे सीबीआई कांस्टेबल वीरी सिंह पर हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि गुरुवार की शाम को सीबीआई गाजियाबाद का कांस्टेबल वीरी सिंह सीबीआई न्यायालय द्वारा जारी सम्मन को तामील कराने के लिए थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के जवाहर नगर इलाके में गया था। यह सम्मन लक्ष्मण प्रसाद पुत्र स्वर्गीय छिद्दा लाल के नाम से था।

वीरी सिंह सम्मन तामीला के लिए जब यह लक्ष्मण प्रसाद के घर पर पहुंचा तो लक्ष्मण प्रसाद तथा उसके पुत्र दीपक कुमार सिपाही के ऊपर हमलावर हो गए, सिपाही ने अपना परिचय पत्र दिखाया गया, सम्मन दिखाया गया इसके बावजूद वो उसके ऊपर हमलावर रहे। सिपाही ने जब अपने मोबाइल से 112 नंबर डायल करने लगा तो उसका मोबाइल छीन लिया तथा उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले गये । इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके दोनों आरोपियों लक्ष्मण प्रसाद व दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है । इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ फरमान अली


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!