
धमतरी, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जीजा व साला ने मिलकर शुक्रवार बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित जीजा व साला को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से वार्ड में दहशत है। सुरक्षा के मद्देनजर वार्ड के चौक में पुलिस तैनात है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी शहर के मराठापारा वार्ड में शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे चाकूबाजी की घटना हुई। मृतक के चाचा शंकर यादव ने बताया कि, वार्ड में शोक का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच यह घटना हुई है। शंकर ढीमर पुत्र ध्रुव ढीमर उम्र 23 वर्ष मराठापारा को वार्ड के पीपल पेड़ के नीचे आरोपित मोनू ध्रुव व एक अन्य ने मिलकर चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल को स्वजनों ने गंभीर हालत में उपचार कराने अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। खून से सना घटना स्थल को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। एक फरवरी की सुबह तक पुलिस तैनात रही। इस घटना से वार्ड में दहशत व आक्रोश है। मृतक के चाचा शंकर यादव ने बताया कि, चाकू से वार करने वाले युवक की माता का देहांत कुछ दिनों पहले हुआ था, उसके घर तिजनाहन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी रात दो युवकों ने मिलकर शंकर ढीमर को मार डाला। मृतक के स्वजनों ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की है। इधर घटना के बाद पुलिस ने आरोपित मोनू समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित रिश्ते में साला व जीजा है। युवक की हत्या क्यों की गई, आरोपितों से पूछताछ जारी है।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.