
-मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सदन में की बैठक
देहरादून, 01 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में शारदा कोरिडोर परियोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए परियोजना के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूमि का ज्वाइंट सर्वे किया जाए, ताकि परियोजना के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जा सके।
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शारदा कोरिडोर क्षेत्र में भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र का अध्ययन कर उनके सुरक्षात्मक उपायों पर कार्य किये जाएं। उन्हाेंने कहा कि इस परियोजना के तहत धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शारदा नदी के किनारे रिवर फ्रंट का विकास किया जायेगा, जिसमें नदी किनारे घाटों का सौन्दर्यीकरण, पर्यटकों और श्रद्धालुओं के अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शारदा और गंगा कोरिडोर का मुख्य उद्देश्य राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और श्रद्धालुओं को सुविधा देना है। उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाओं में अलग-अलग डिजाइन पर कार्य किये जायेंगे। शारदा कोरिडोर के तहत बुनियादी ढ़ांचे, पर्यटन और लोगों की आर्थिकी को बढ़ावा देने से संबधित अनेक कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा और सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.