विंध्यधाम में भक्ति की बयार, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

विंध्यधाम में भक्ति की बयार, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
विंध्यधाम में भक्ति की बयार, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

मीरजापुर, 10 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। माघ मास शुक्ल पक्ष प्रदोष तिथि पर विंध्यवासिनी धाम में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। महाकुंभ पलट प्रवाह के प्रभाव से लाखों श्रद्धालु मां के दरबार में उमड़ पड़े। प्रयागराज हाईवे पर लगातार जाम लगा रहने के बावजूद भक्तों की आस्था अटूट रही और वे दर्शन-पूजन के लिए माता के चरणों में पहुंचते रहे।

गंगा स्नान के उपरांत नर-नारी, बच्चे और बुजुर्ग सभी श्रद्धा भाव से मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। माता का भव्य श्रृंगार देख भक्तगण भावविभोर हो उठे। मंदिर परिसर में घंटा-घड़ियाल और शंख ध्वनि के बीच जय माता दी के जयघोष गूंजते रहे, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

सोमवार की भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले, तो लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए उमड़ पड़े। माता के दर्शन-पूजन का यह सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर के गुंबद की परिक्रमा कर मत्था टेका और गंगा घाटों पर मुंडन संस्कार संपन्न कराए। वहीं मंदिर की छत पर साधक मंत्र जाप और साधना में लीन दिखे, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा व्याप्त हो गई।

यातायात नियंत्रण में जुटा प्रशासन

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर जबरदस्त यातायात के दबाव के चलते अटल चौराहे पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा स्वयं खड़े होकर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते दिखे। संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात रहे। श्रीविंध्य पंडा समाज के सदस्यगण भी यूनिफॉर्म और पहचान पत्र के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखे।

न्यूज़ एजेंसी/ गिरजा शंकर मिश्रा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!