
नवादा, 02 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।जिले के वारिसलीगंज थाने में रविवार को एक युवक पहले जबरदस्ती थाने में घुसा और फिर थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ गया । जब दूसरे सहयोगी पुलिसकर्मियों ने थानेदार की कुर्सी पर बैठने का कारण पूछा, तो युवक बोला कि मेरा जहां मन होगा वहां बैठेंगे, तुम नौकर हो नौकर की तरह रहो।पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा, और पुलिसकर्मियों पर डंडे बरसाए। जिसमें एक दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए है।
दारोगा जय प्रकाश कुमार के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। जबकि सिपाही अनुज कुमार को सिर,आंख और हाथ में चोट लगी है, खून भी बहा है। युवक के दबंगई के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया, उसके बाद कई पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसको पकड़ कर हाज़त में बंद किया। हाजत में बंद होने के बाद भी युवक पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दे रहा था. आरोपी की पहचान थाना चौक निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है। पूरे मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई और फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ संजय कुमार सुमन
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.