
नैनीताल, 27 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के खेल विभाग की बुधवार को हुई पूर्णकालिक बैठक के दौरान कुलपति प्रो. दीवान रावत ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर, डीएसबी परिसर की वैशाली पांडे और रुद्रपुर परिसर के योगेश पांडे को कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को कुलपति ट्रॉफी में प्रथम, एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर को द्वितीय स्थान और डीएसबी परिसर नैनीताल ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
खेल विभाग के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बैठक में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि संचालन डॉ. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर वुडबॉल में योगेश पांडे, तेजस्वी कुमार, वैशाली पांडे, कशिश शर्मा, मनजोत कौर और अभय बिष्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ड्रॉप रो बॉल में मोहित बिष्ट, पूजा तड़ियाल, योगेश पांडे, वैशाली पांडे, प्रियांशी रावत, भावना रावत, सुभद्रा दास, कामिनी, कोमल, सुमित मेहता, पवन सिंह, हीरा सिंह भंडारी, सचिन पांडे और तेजस्वी कुमार ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मिनी गोल्फ में मोनिका टम्टा, चारु रावत, श्वेता भाकुनी, वैशाली पांडे, कशिश शर्मा, दिया उप्रेती, दिया मेहरा, खुशी शर्मा, मनजोत कौर, योगेश पांडे, सुमित मेहता, सुनील, अनमोल, तुषार भंडारी, दीपक भट्ट, मनदीप, पवन सिंह, कमल सिंह और श्वेता भाकुनी ने पदक जीते। क्वान कीड़ों में मुंशी, भारती, साक्षी बिष्ट, ज्योति, समीर मंडल, तुषार और अमित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रैकसूट भी प्रदान किए गए।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, वित्त नियंत्रक अनिता आर्य, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, कार्य परिषद सदस्य एडवोकेट प्रकाश पांडे, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नागेंद्र शर्मा और डॉ. महेंद्र राणा को शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, नवीन जोशी, इंदर कुमार, नरेंद्र कुमार, जीवन सिंह, डॉ. मोहित सनवाल, लोकेश शर्मा और जनार्दन जोशी को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. गीता पंत, डॉ. विद्यालंकार, डॉ. संतोष त्रिपाठी, डॉ. सुदर्शन कुमार, डॉ. आर. के. सिंह, विशाल शर्मा, डॉ. सुदेश दुबे, डॉ. एम. के. आर्य, डॉ. योगेश चंद्र और डॉ. भुवन मठपाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
न्यूज़ एजेंसी/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.