
पूर्वी चंपारण,02 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिले के सुगौली-रक्सौल राष्ट्रीय उच्च पथ 527डी पर सिकरहना पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उसमें सवार चार लोग घायल हो गए।
घटना रविवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार आटो चालक मुरला से पैसेंजर लेकर सुगौली की ओर आ रहा था। तभी सिकरहना पुल के समीप छपवा की ओर से आ रही अज्ञात वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई।
मृतक चालक रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव का नथू ठाकुर का पुत्र अमित कुमार बताया गया है।जबकि घायलों में सोहराब आलम,राशिद आलम,शहबाज आलम और नजमा खातून बताये गए हैं।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और 112 नम्बर पुलिस टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां उनका प्राथमिक उपचार कर मोतिहारी रेफर किया गया।
पुलिस आटो चालक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
न्यूज़ एजेंसी/ आनंद कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.