भैंसों को बाहर निकालने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबे मामा-भांजे की मौत

मृतक

भीलवाड़ा, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बनेड़ा थाना क्षेत्र के मेघरास गांव में सोमवार दोपहर तालाब में नहाने गई भैंसों को बाहर निकालते समय मामा-भांजे की मौत हो गई। भैंस को बाहर निकालने के दौरान भांजे का पैर स्लीप हो गया। उसे बचाने के लिए मामा ने छलांग लगाई, लेकिन वह भी पानी में डूब गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि ग्रामीणों से मामा-भांजे के डूबने की सूचना मिली थी। दोपहर में गांव के नया तालाब में मामा सलीम खान कायमखानी (40) और भांजा तनवीर (12) अपनी भैंसों के साथ नहाने गए थे। भैंसों को बाहर निकालते समय भांजे का पैर फिसल गया और वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर मामा उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। तालाब के पास से गुजर रहे लोगों ने दोनों के कपड़े पड़े हुए देखे और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत तालाब में कूदे और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले। हालांकि ग्रामीणों ने दोनों को सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। शवों को बनेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों की सहमति के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। बाद में दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, भांजा तनवीर बचपन से अपने मामा के पास ही रहता था। मृतक सलीम की पत्नी और दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा दुबई में काम करता है, जबकि छोटा बेटा और पत्नी घर पर ही हैं। सलीम मुख्य तौर पर खेती-बाड़ी का काम करता था।

न्यूज़ एजेंसी/ रोहित


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!