
मीरजापुर, 05 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी गांव में मंगलवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से दो चचेरे भाई घायल हाे गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक सुनील कुमार (22) और ओमप्रकाश (28) सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव के रहने वाले थे। सुनील के पिता बंसी और ओमप्रकाश के पिता कुबेर सगे भाई हैं। मंगलवार को दोनों अन्य युवकों के साथ ऑटो से वाराणसी काम करने निकले थे। बुधवार सुबह पुलिस का फोन आया कि ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई है।
उप निरीक्षक रामकिशोर यादव ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे सरसों सेमरी गांव के पास दो युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस को मृतकों के पास से एक मोबाइल मिला, जिससे परिवार से संपर्क कर घटना की जानकारी परिवार काे दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
न्यूज़ एजेंसी/ गिरजा शंकर मिश्रा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.