
उत्तर दिनाजपुर, 05 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार को किशनगंज राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थानीय बस स्टैंड के सामने हुई है। मृतकों के नाम आदित्य नारायण, सुजल कुमार और बिट्टू बसाक है। इनमें आदित्य और सुजल कटिहार जिले के बलरामपुर के रहने वाले हैं जबकि बिट्टू पूर्णिया का रहने वाला है। सभी इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पांजीपाड़ा की ओर से बाइक तेज गति से आ रही थी। पहले बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। उसके बाद ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
तीनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। ट्रक चालक फरार है। घटना की जांच जारी है।
न्यूज़ एजेंसी/ सचिन कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.