
—पांचवे दिन एयर एनसीसी,राजकीय क्वींस कालेज के कैडेटों ने भी विविध प्रतियोगिताओं में भाग लिया
वाराणसी, 19 फरवरी(न्यूज़ एजेंसी)। काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण के पांचवें दिन बुधवार को नमोघाट पर ऋषि अगस्त्य एवं विकसित भारत विषय पर आधारित प्रदर्शनी में शहर के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। चित्र प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित पोस्टर पेंटिंग, कहानी लेखन और प्रश्नोत्तरी में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, टूजीडी एयर ट्रुप एनसीसी, राजकीय क्वीन्स इण्टर कॉलेज के कैडेट्स के साथ दर्शकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में लगे प्रदर्शनी में छात्रों को वाराणसी और तमिलनाड़ु की सांस्कृतिक विरासत की जानकारी भी दी गई। चित्र प्रदर्शनी में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। पांचवे दिन प्रतियोगिता का संचालन सीबीसी के सहायक निदेशक, डॉ. लालजी ने किया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ श्रीधर त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.