



रामगढ़, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। रामगढ़ श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फाइनल का प्रथम चरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार तेजिंदर सिंह ‘सोनी’ थे। विद्यालय के छात्रों ने मुख्यातिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया । कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं की ओर से स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। स्वागत भाषण विद्यालय की प्रबंधन ने दिया। कार्यक्रम में नन्हें विद्यार्थियों के जरिये मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के मध्य 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, सैक रेस, स्पून मार्बल रेस करवाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में खेल भावना पर बल देते हुए विद्यार्थियों को खेलकूद में उत्साहपूर्वक भाग लेने की सलाह दी गई । उन्होंने जीवन में खेल का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को खेल के साथ-साथ मन लगाकर एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने की बात भी कही। विद्यार्थियों को खेल शपथ सरदारनी जसविंदर होरा द्वारा दिलाई गई। विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह के अनुसार विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तथा बच्चों की खेलों में रुचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है । खेल कूद प्रतियोगिता के पहले चरण में जो भी प्रतिभागी विजयी हुए उन्हें मेडल और सर्टिफ़िकेट देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रेसिडेंट सरदार परम दीप सिंह कालरा सहित रामगढ़ के अन्य अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक , विद्यार्थी और सहायक कर्मचारियों ने योगदान दिया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ अमितेश प्रकाश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.