
जींद, 2 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नए बस अड्डे के निकट रविवार को जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों को जेसीबी मशीन की सहायता से गिरा दिया। इससे पहले जिला नगर योजनाकार विभाग ने एक सप्ताह पहले 28 जनवरी को भी नए बस अड्डे के पास पीला पंजा चलाया था। उस दौरान आरोप लगे थे कि कई रसूखदारों द्वारा बनाई गई बिल्डिंगों को नही गिराया गया जबकि जिनकी पहुंच नही थी, उनकी आधी बनी बिल्डिंगों को गिराने का काम किया गया।
रविवार को भारी पुलिसबल के साथ जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पीला पंजा लेकर फिर नए बस अड्डे के पास पहुंची और एक-एक कर निर्माणों को गिराने का काम किया। जिला नगर योजनाकार ने यहां पीला पंजा चलाते हुए दो मंजिला मकान भी गिराए गए। इस दौरान कई रसूखदारों द्वारा भी यहां अवैध निर्माण किए गए थे, जिन्हें गिराने का काम किया गया। इस दौरान लोग विरोध में उतर आए और कभी जेसीबी के आगे खड़े होने लगे तो साथ ही कुछ लोग जेसीबी के ऊपर चढ़ कर कार्रवाई को रूकवाने का प्रयास करने लगे। मौके पर तैनात पुलिस ने लोगों को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाएं आगे आई तो महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से उन्हें भी हटा दिया। विरोध कर रहे लोगों को बस में बैठाकर साइड में रोक लिया गया तो लोगों ने जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब 15 से 20 मिनट तक जाम लगा रहा। इसके बाद जाम खुलवाया गया।
रविवार को जिला नगर योजनाकार सुनील ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो मंजिला भवन सहित छह के करीब मकान गिराए गए हैं। लोग कालोनाइजरों के झांसे में आकर यहां मकान खरीद रहे हैं जबकि यह अवैध हैए इसलिए कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को हटाया जा रहा है। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिसबल का सहारा लिया गया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विजेंद्र मराठा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.