
कानपुर,27 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। गृहकर वसूली व अतिक्रमण को लेकर शासन की नज़र सख्त है। इसी क्रम में गुरूवार को जोन पांच के वार्ड 20,55 व 67 में गृह कर वसूली और अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया। यह जानकारी नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण एवं राजस्व वसूली पर सतर्क दृष्टि रखते हुए राजस्व वसूली में सतत गति प्रदान किए जाने एवं अनाधिकृत अतिक्रमण से जनता को निवारित किए जाने के उद्देश्य से जोनल अधिकारी जोन पांच ने अपने विभागीय दलबल पूरी टीम के साथ राजस्व वसूली तथा अतिक्रमण के निमित्त आवश्यक कार्यवाही की गई।
जोन-पांच के क्षेत्रान्तर्गत फजलगंजल वार्ड-20 में ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर भवन सं० 123/66 के सामने गोल्ड स्पॉट चौराहा पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही अतिक्रमणकर्ता को भविष्य के लिए इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने के लिए सचेत भी किया गया है ।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जोन पांच क्षेत्रान्तर्गत राजस्व वसूली के दृष्टिगत ऐसे भवन जिनमें गृहस्वामियों,अध्यासियों का गृहकर अधिक बकाया है, जिनसे काफी दिनों से संपर्क करने के उपरांत भी धनराशि जमा नहीं कराए जाने पर उनको चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही में शामिल किया गया है। जिसमें वार्ड 67 बर्रा पश्चिमी में कुर्क भवनों पर बकाया धनराशि के सापेक्ष 4,17,000 रुपया जमा कराया गया साथ ही ई वार्ड 55 गुजैनी में कुर्क भवनों में 1,54,000 रुपया का राजस्व नगर निगम को प्राप्त हुआ है।
न्यूज़ एजेंसी/ मो0 महमूद
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.