शहर के 13 केन्द्रों पर पिलाई जाएगी स्वर्णप्राशन ड्रॉप

jodhpur

जोधपुर, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्वर्णप्राशन कार्यक्रम 11 फरवरी को पुष्यनक्षत्र योग में आयोजित होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि स्वर्णप्राशन कार्यक्रम एम्स जोधपुर की आयुष ओपीडी में, जालोरी गेट के निकट शनिश्चरजी का थान, सम्राट अशोक उद्यान के सामने भवानी आदर्श विद्या मंदिर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित लवकुश गृह-नवजीवन संस्थान, बाल बसेरा सेवा संस्थान, मगरा पूंजला स्थित राजकीय किशोर बालगृह, विश्वविद्यालय आयुर्वेद चिकित्सालय, करवड़, गोद-ग्राम घड़ाव के राजकीय विद्यालय विक्टोरियन किड्स स्कूल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्डमें आयोजित किया जाएगा। स्नातकोत्तर बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार सिंघल ने विभिन्न केन्द्रों पर सुचारु रूप से व्यवस्था के लिये चिकित्सकों एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं की ड्यूटी लगाकर कार्य सम्पादन करने के लिए निर्देशित किया।

न्यूज़ एजेंसी/ सतीश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!