
जौनपुर,27 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के निकट कन्हैपुर गांव में गुरुवार को फांसी पर लटकते छात्रा की लाश पुलिस ने बरामद किया है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के बाहरीपुर गांव निवासी चंद्रभान यादव की पुत्री कुमारी चंचल यादव (20)पुलिस लाइन के बगल मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई किया करती थी। गुरुवार सुबह काफी देर बाद यह जानकारी हुई की छात्रा की लाश कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी हुई है। देखते देखते आसपास के लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ ही देर बाद घटना की जानकारी होते ही थाना लाइन बाजार की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा की लाश को फांसी के फंदे से उतार कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया।। इसी बीच पुलिस द्वारा मृतक छात्रा के परिजनों को यह जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौत का सही कारण पता लगाने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंचल यादव पढ़ने के लिए किराए का कमरा लेकर रह रही थी और वह बीए की छात्रा थी। उसके फांसी पर लटकने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की करवाई की जाएगी।
न्यूज़ एजेंसी/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.