गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 548 अंक लुढ़का 

शेयर बाजार के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक व्यापार को लेकर चिंताओं ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया, जिसके कारण लगातार शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। इस तरह सेंसेक्स 5 फरवरी से 1,272 अंक और निफ्टी 357 अंक तक लुढ़क चुका है।

सोमवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 548.39 यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 77,311.80 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 178.35 अंक यानी 0.76 की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयरों में गिरावट और 6 शेयरों में तेजी रही है, जबकि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार के अंत में एनर्जी, आईटी और मेटल के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा टाटा स्टील और पावरग्रिड के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। सेंसेक्स के शेयरों में जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स मूख्‍य रूप से नुकसान में रहे, जबकि लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शु्क्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बावजूद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 197.97 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 77,860.19 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 43.40 अंक यानी 0.18 फीसदी फिसलकर 23,559.95 पर बंद हुआ था।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ प्रजेश शंकर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!