एक दूसरे के सहयोग के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये आगामी त्यौहार

फोटो

बाराबंकी, 27 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। होली एवं रमजान के मद्देननगर स्थानीय थाने पर सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।आगामी त्योहार होली एवं रमजान कैसे सकुशल निपटे इस पर आए हुए संभ्रांत जनों से अधिकारियों ने चर्चा की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण एक दूसरे के सहयोग के साथ मनाए जाएं यदि कोई असामाजिक तत्व है तो उसकी जानकारी हमें पहले से दें क्योंकि हमारे आंख और कान आप ही हैं। अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आपको कहीं भी दिखाई दे तो आप हमारे सीयूजी नंबर या कोतवाल के सीयूजी नंबर पर तुरंत सूचित करें तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं नायब तहसीलदार अश्विनी कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा की सत्संग या जमात में जिनको आना चाहिए वह नहीं आते यदि ऐसे लोग आ जाएं तो उनकी संगत सुधर जाए। सौहार्दपुर त्यौहार में किसी के बहकावे में ना आए अन्यथा परिणाम स्वयं को ही भुगतना पड़ता है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने सभी से कहा कि आप सब अपने चहेतों को यह जरूर बता दें कि त्योहारों में नशे का प्रयोग बिल्कुल ना करें, नशे के सेवन ही अपराध होता है। यदि कोई आपसी विवाद है तो किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर सौहार्दपूर्ण ढंग से विवाद का निस्तारण करें। सभी लोग हमेशा ध्यान रखें पहले हम इंसान हैं इसके बाद जाति धर्म आते हैं। त्यौहार में हम ड्रोन के साथ वीडियो ग्राफी भी करवाएंगे जो भी गलत कार्य करता मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आए कस्बे के डॉ सलीम व सभासद इसरार खान ने भी सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाए जाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक में प्रधान राजन तिवारी, शिवम मिश्रा, लवी सिंह, सभासद रियाज नेता रमेश राठौड़ जाबिर खान हाजी अमीर हसन मोहम्मद इमरान जल्लू बाबा इंस्पेक्टर राज बहादुर सरोज, सुभाष चंद्र यादव एस आई राम अवतार अखिलेश कुमार सत्रोहन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ पंकज कुमार चतुवेर्दी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!