
उदयपुर, 27 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बिजयनगर में हुए ब्लैकमेल कांड को लेकर जिलेभर के लोगों में रोष है। सर्व समाज मातृशक्ति उदयपुर की ओर से बिजयनगर ब्लैकमेल मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संगठन की रुचि श्रीमाली ने बताया कि इस घटना की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र व कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बिजयनगर में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा 14-15 वर्ष की स्कूली छात्राओं को प्रलोभन देकर प्रेम प्रसंग में फंसाकर, ज्यादती करने, आपत्तिजनक तस्वीरे खींचकर ब्लैकमेल करने, जबरन मतांतरण के कृत्य से समाज अति आक्रोशित है।
भारत में जानबूझकर इस प्रकार हिन्दू बेटियों के साथ यौन शोषण व मतांतरण से देश की डेमोग्राफी बदलने का खतरनाक प्रयास हो रहा है। सरकार से कड़े कानून बनाकर, केस दर्ज करके शीघ्र व कठोर कार्रवाई की मांग की। पूर्व महापौर रजनी डांगी, अधिवक्ता परिषद् से वंदना उदावत, सोनिका जैन, लघु उद्योग भारती से सीमा पारीक, करुणा मण्डावत, विप्र महिला समिति से अर्चना शर्मा, कुसुम लता, वनवासी कल्याण परिषद् से श्यामला वर्डिया, सक्षम से नीलम उपस्थित रहे। पिंकी मांडावत, रेखा चौधरी, नीता खंडेलवाल, जसोदा डांगी, शीतल गुप्ता, संगीता बोकड़िया भी उपस्थित थे।
ज्ञापन में मामले को फास्ट ट्रेक न्यायालय में लेते हुए शीघ्र कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर सभी आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। साथ ही बालिकाओं व पीड़ित छात्राओं को इस डर के माहौल से निकलने के लिए काउंसेलिंग करवाने की मांग भी की गई।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ सुनीता
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.