संगीता मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक ने बजट का किया स्‍वागत

संगीता मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्रा का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 01 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार संसद में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया। संगीता मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुभाष चंद्रा ने केंद्रीय बजट का स्‍वागत करते हुए कहा कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्‍स फ्री से मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक डिस्पोजेबल इनकम छोड़ेगी, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी।

सुभाष चंद्रा ने बजट का स्‍वागत करते हुए कहा कि वित्‍त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 में डिजिटल बुनियादी ढांचे, उपभोक्ता खर्च और समग्र खुदरा पारिस्थितिकी तंत्र के लिए मजबूत प्रोत्साहन प्रदान किया है। इसके साथ ही 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्‍स में छूट देने से मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक डिस्पोजेबल आमदनी आएगी, जिससे प्रीमियम स्मार्टफोन और स्मार्ट गैजेट्स की मांग ज्‍यादा बढ़ेगी।

चंद्रा ने कहा कि भारतनेट के तहत 5-जी के विस्तार और डिजिटल बुनियादी ढांचे के लिए निरंतर प्रयास कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट उपकरणों को अपनाने में तेजी आएगी। उन्‍होंने कहा कि डीप-टेक और एआई संचालित वाणिज्य में भारत सरकार का निवेश डिजिटल खुदरा प्‍लेटफॉर्म और त्वरित-वाणिज्य दक्षता को मजबूत करेगा। इसके अलावा विलय और अधिग्रहण प्रक्रियाओं का सरलीकरण खुदरा और ई-कॉमर्स क्षेत्र में समेकन और विस्तार को प्रोत्साहित करेगा।

संगीता मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक ने कहा कि एक उद्योग नेता के रूप में हम केंद्रीय बजट में प्रस्‍तावित इन दूरदर्शी उपायों का स्वागत करते हैं, जो घरेलू खपत और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स खुदरा केंद्र के रूप में भारत की स्थिति दोनों को ही बढ़ावा देंगे। चंद्रा ने कहा कि हमें मांग, नवाचार और निर्बाध ग्राहक अनुभवों में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद इस बजट से है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ प्रजेश शंकर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!