
इटानगर, 27 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को इटानगर पहुंचे। वे संगठन के शताब्दी समारोह की तैयारियों के तहत अरुणाचल प्रदेश में चार दिवसीय प्रवास पर आये हैं।
दो मार्च तक जारी रहने वाले दौरे के दौरान डॉ. भागवत संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकें, स्वदेशी धर्मगुरुओं के साथ बातचीत और प्रमुख संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. भागवत राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति, व्यक्तित्व विकास और शाखाओं के माध्यम से आरएसएस की गतिविधियों के विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। आज संघ प्रमुख डॉ. भागवत अरुणाचल प्रदेश की विभिन्न जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 130 स्वदेशी धर्मगुरुओं से मिले। 28 फरवरी को वे लेखी गांव के सेवा धाम में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे, जहां देशभक्ति के गीत और सामूहिक शारीरिक प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किए जाएंगे। उनकी यात्रा के दौरान एक प्रमुख कार्यक्रम प्रांत कार्यकर्ता शिविर(राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का शिविर) है। शिविर 28 फरवरी से 2 मार्च तक नाहरलागुन के पचिन गांव के अबोतनी विद्या निकेतन में आयोजित होगा, जहां राज्य के विभिन्न भागों से आये लगभग 900 आरएसएस पदाधिकारियों से वे मिलेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे गणमान्य व्यक्तियों और संबद्ध संगठनों के वरिष्ठ सदस्यों से भी मिलेंगे।
डॉ. भागवत 2 मार्च को अपनी यात्रा समाप्त करेंगे और शताब्दी समारोह से संबंधित आगे के कार्यक्रमों के लिए गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करेंगे।
———-
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.