स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में काम करें : पंचायती राज मंत्री

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

जयपुर, 5 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की उपस्थिति में बुधवार को शासन सचिवालय परिसर स्थित पंचायती राज भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई के लिए स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाएं, जिससे यह दूसरों के लिए मिसाल बन सके। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर उपयोग हो। प्रदेश का हर गांव साफ और स्वच्छ बने।

उन्होंने विभिन्न जिलों में स्वच्छता गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से राजस्थान को स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने का अनुरोध किया। उन्हाेंने धरातल पर आ रही समस्याओं-कमियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि जिन जिलों की प्रगति कम है वह जिले अतिशीघ्र विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर धरातल पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां सम्पादित कर प्रगति हासिल करे।

पंचायती राज मंत्री द्वारा राजसमन्द एवं बीकानेर जिलों में किये गये नवाचारों की सराहना करते हुए अन्य जिलों को अपनी भौगोलिक स्थिति के अनुसार नवाचार करने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताते हुए सभी को प्लास्टिक का उपयोग कम करने की अपील की।

इससे पूर्व शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ. जोगा राम ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई के लिए स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की जिलेवार प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई के लिए विभाग द्वारा जारी निर्देशों के बारे में बताया।

समीक्षा बैठक में मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) सलोनी खेमका, बृजेश चंदोलिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। समस्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, ब्लॉक स्तर के तकनीकी अधिकारी एवं समस्त सरपंच-प्रशासक तथा ग्राम विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ रोहित


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!