
हिसार, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निकाय चुनाव
के लिए खास निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने चुनाव से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों
के साथ नोडल ऑफिसर नियुक्त किए हैं।
नगर निगम हिसार आम चुनाव 2025 के दौरान संपत्ति विरूपण अधिनियम तथा आदर्श आचार
संहिता की पालना करवाने के लिए नगर निगम हिसार के संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों
के साथ सहायतार्थ एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्होंने सोमवार को बताया
कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार प्रथम के साथ डीएमईओ
हीरा लाल को नोडल ऑफिसर लगाया गया है। इनका कार्य वार्ड नंबर 1 से 5 से संबंधित रहेगा।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार द्वितीय के साथ मार्केट
कमेटी सचिव गगन जोशी का कार्य वार्ड नंबर 6 से 10 तक, सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-तहसीलदार
के साथ वार्ड नंबर 11 से 15 के लिए एसएमएस महिपाल सिंह तथा तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-नायब
तहसीलदार के साथ वार्ड नंबर 16 से 20 के लिए एएई ओमप्रकाश महिवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त
किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश्वर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.