
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित टिप्पणी को लेकर मांफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर सॉरी कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बेहतर बनूंगा। यूट्यूबर ने बताया कि वीडियो के निर्माताओं से संवेदनहीन हिस्सों को वीडियो से हटाने के लिए कहा है।
दरअसल, रणवीर हाल ही में यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले शो के ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ में बतौर ज्यूरी मेंबर पहुंचे थे। इस शो पर वह एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल करते नजर आए। शो पर किया गया उनका कमेंट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा जिसके बाद उनकी कड़ी निंदा की गई। लोगों का कहना है कि ये कमेंट जानबूझकर अटेंशन पाने तथा अपनी भाषा की मर्यादा का ख्याल न रखते हुए परिवार की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया। इसी के साथ लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि इनके द्वारा किये गए कमेंट से युवा पीढ़ी की मानसिकता पर भी गलत असर पढ़ रहा है क्योंकि उनकी व्यूअरशिप का एक बड़ा वर्ग युवा पीढ़ी ही है।
रणवीर ने मांगी माफीविवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने एक्स पर आकर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित ही नहीं बल्कि यह कॉमेडी से युक्त भी नहीं थी। कॉमेडी करना मेरा टैलेंट नहीं है। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं इस तरह अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहता हूं, तो मैं केवल इतना कहूंगा कि यह तरीका नहीं है जिसे मैं अपनाना चाहता हूं। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई सफाई देने नहीं आया हूं। मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए यहां आया हूं।
31 वर्षीय रणवीर ने आगे कहा कि मुझसे निर्णय लेने में चूक हुई, यह मेरी गलती थी। यह पॉडकास्ट सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा देखा जाता है और मैं उस तरह का शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है और परिवार वो आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा। मुझे इस प्लेटफार्म का बेहतर उपयोग करना चाहिए था, इस पूरे अनुभव से मेरी यही सीख है। मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर बनूंगा और वीडियो के निर्माताओं से मैंने संवेदनहीन हिस्सों को वीडियो से हटाने को कहा है। अंत में, मैं बस यही कह सकता हूं कि मैं माफी चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे इंसान के तौर पर माफ करेंगे।
वहीं इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
विवाद पर बोले मुख्यमंत्रीइस मामले के तूल पकड़ने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए इस विषय पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में सुना है, लेकिन अभी तक इसे नहीं देखा है। बहुत भद्दे तरीके से कुछ बोला और पेश किया गया है। ऐसा मुझे पता चला है, जो बिल्कुल गलत है। हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के कुछ नियम हैं और अगर कोई उनका उल्लंघन करता है, तो उसे सर्वथा गलत माना जाता है। ऐसा कुछ होता है तो कार्रवाई होनी चाहिए।
—————–
न्यूज़ एजेंसी/ लोकेश चंद्र दुबे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.