पं दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय में 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट को शासन की सहमति

किशोरी की उम्र पता करने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया मेडिकल

मुरादाबाद, 19 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय मुरादाबाद (जिला अस्पताल) में 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट को उत्तर प्रदेश शासन की सहमति मिल गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि इसके लिए छह माह पहले प्रस्ताव भेजा गया था। सात मंजिला इमारत बनाने के लिए जिला अस्पताल परिसर से मिट्टी का नमूना भी लिया गया था, जोकि टेस्ट में पास हो गया है। अब जल्द ही कार्यदायी संस्था का चयन कर निर्माण शुरू कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण जिला अस्पताल में बने पार्क के स्थान पर होगा। हालांकि इससे अस्पताल में खुली जगह नहीं बचेगी लेकिन लोगों के लिए चिकित्सकीय सुविधा में बढ़ोतरी होगी। खुला स्थान कम होने पर फायर की एनओसी मिलना भी मुश्किल होगा। क्रिटिकल केयर यूनिट में सभी बीमारियों के गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा।

इसके लिए डॉक्टरों व स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल जिला अस्पताल की एमसीएच विंग में कोरोना काल में आए वेंटिलेटर ही ठप पड़े हैं। स्टाफ की कमी के कारण 30 बेड के आईसीयू का संचालन नहीं हो पा रहा है।

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि सीसीयू के साथ शासन से डॉक्टरों व स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी मांग की गई है। इसका संचालन अच्छे से किया जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!