विश्वकर्मा जयंती पर निकाली शोभायात्रा

jodhpur

जोधपुर, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जांगिड़ समाज व शिल्पकारों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का 80वां जयंती महोत्सव सोमवार को श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत, श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब, कागड़ी व भवाद गंगाराम प्याऊ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी, जांगिड़ समाज अधिवक्ता संघ, समाज के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं, शिल्पकारों और समाजबंधुओं द्वारा श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव के तहत आज शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि सुबह हवन व आरती, ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने बताया कि मसूरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास में सुबह अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद समाज उत्थान के बारे में विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इसके साथ ही सम्मान समारोह में 75 बसंत पार कर चुके वरिष्ठजनों, 10वीं, 12वीं कक्षा एवं स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री में 80 प्रतिशत व इससे से अधिक अंक लाने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व चयनित प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान भी किया गया।

दोपहर में अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा व कलश यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में समाज की विभिन्न संस्थाओं की लगभग दो दर्जन से ज्यादा झांकियों के साथ पुरुष सफेद पोशाक व केसरिया साफा में, महिलाएं लाल चुनड़ी पौशाक में तथा युवा वाहन रैली के साथ शोभायात्रा की शान बढ़ा रहे थे।

शोभायात्रा बारहवीं रोड, पांचवीं रोड, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट होते हुए बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। यहां मंदिर कमेटी द्वारा शोभायात्रा व समाज की सभी उपसंस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया गया। शोभायात्रा का रास्ते में भी कई स्थानों पर समाज की संस्थाओं, लोगों व व्यापारिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।

न्यूज़ एजेंसी/ सतीश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!