जयपुर समेत बीकानेर सहित आधा दर्जन शहरों में बारिश, बीकानेर में आंधी से पोल गिरा, दो कारें क्षतिग्रस्त

मौसम

जयपुर, 19 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आया। जयपुर, फतेहपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर में देर शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरु हुई। बीकानेर में बारिश के साथ तेज हवाएं चली। बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र में बिजली का पोल गिर गया। बिजली के पोल गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि प्रदेश के 17 शहरों का दिन का पारा 30 पार रहा और सभी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री के पार पहुंच गया। 20 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भीलवाड़ा, वनस्थली, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, चूरू, धौलपुर, जालोर, डूंगरपुर, दौसा, फतेहपुर, नागौर, लूणकरणसर और प्रतापगढ़ का दिन का पारा 30 पार दर्ज किया गया। 34.3 डिग्री के साथ जालोर का दिन और 19.2 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। बुधवार को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की चली। जैसलमेर और फलौदी में भी कहीं कहीं मेघगर्जन बारिश दर्ज की गई। 20 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। मेघगर्जन बारिश के प्रभाव से आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

जयपुर का दिन का पारा बढ़ा, रात का गिरा, दिन भर छाए रहे छितराए बादल

जयपुर में बुधवार को दिनभर छितराए बादल छाए और सूरज की बादलों के बीच से आंख मिचौली देखने को मिली।देर शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरु हुई। जयपुर के दिन के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में एक डिग्री की गिरावट देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.5 और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को भी जयपुर का मौसम बदला हुआ नजर आने की संभावना है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ राजेश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!