
मुरादाबाद, 9 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे दो अस्पतालों को सील कर दिया। विभाग की कार्रवाई से झोलाछापों में हड़कंप मच गया। टीम का नेतृत्व कर रहे ताजपुर पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे इन दोनों अवैध अस्पतालों के खिलाफ विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
डॉ. अमित सक्सेना ने रविवार को अपनी टीम के साथ पाकबड़ा क्षेत्र में अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने गुरेठा रोड पर चल रहे चाहत क्लीनिक एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर छापा मारा। यहां पर ओटी भी संचालित थी।यहां पर कोई डिग्री धारक डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद टीम हासमपुर चौराहे पर अल हमद हेल्थ केयर सेंटर पर पहुंची। यहां पर भी कोई चिकित्सक नहीं मिला। दोनों हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ हॉस्पिटल के पंजीकरण संबंधित कागज नहीं दिखा पाए। चिकित्सा प्रभारी ने दोनों अस्पतालों को सील कर दिया और आगामी कार्रवाई संबंधित रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित कर दी।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.