रायपुर : प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा व अफीम के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

अयप्पा मंदिर के सामने  टाटीबंध में प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा और अफीम के साथ पकड़ा गया आरोप‍ित

रायपुर, 27 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज गुरुवार को थाना आमानाका टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, अयप्पा मंदिर टाटीबंध के पास एक व्‍यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिटटा हेरोईन रखा है, जो बेचने की फिराक में है। जिस पर वरिष्‍ठ अधिकारियों और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्‍त व्‍यक्ति को पकड़ा गया।

पूछताछ में उन्‍होंने अपना नाम हरभजन सिंह उर्फ भजन 42 साल निवासी वीर सावरकर नगर कबीर नगर बताया। आराेपित हरभजन सिंह उर्फ भजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हेरोईन चिटटा वजन 7.23 ग्राम कीमत लगभग 70 हजार रुपये एवं एक सफेद झिल्ली मे काले रंग का अफीम वजन 5.09 ग्राम कीमती 5 हजार रुपये बरामद किया गया। आरोप‍ित के विरूद्ध थाना आमानाका में 70/25 धारा 21(B),18नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई । प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपितों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

न्यूज़ एजेंसी/ गायत्री प्रसाद धीवर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!