
अशोक नगर,19 फरवरी(न्यूज़ एजेंसी)। जिले में काले हिरण (ब्लैक बक) और तेंदुए की तादाद बढ़ी है, जिले में काले हिरण और तेंदुओं की बढ़ रही तादाद में मुख्य बात ये है कि शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही वन प्राणि काले हिरण और तेंदुए के जंगली क्षेत्र अलग-अलग होना है, इस कारण से दोनों ही वन प्राणियों की तादाद बढ़ रही है।
एक जानकारी के अनुसार जहां जिले के चंदेरी जंगली क्षेत्र तेंदुओं ने चुन रखा है तो वहीं जिले के अशोकनगर, शाढौरा और ईसागढ़ के जंगली क्षेत्र को काले हिरण (ब्लैक बक) ने अपना क्षेत्र चुना हुआ है। जहां अशोकनगर, शाढौरा, ईसागढ़ में 320 वर्ग किमी के दायरे में काले हिरणों को देखा गया है। एक अनुमान के मुताबिक इन क्षेत्रों में करीबन 6 हजार ब्लैक बक होने का अनुमान है। तो वहीं चंदेरी के जंगलों में 80 से 100 तेंदुए होने का अनुमान है।
जिला वन अधिकारी प्रतिभा अहिरवार का कहना है वन प्राणियों के संरक्षण के तौर पर ब्लैक बक के लिए राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है। ब्लैक बक के प्रबंधन के लिए कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में फसलों को नुकसान से बचाने के लिए ब्लैक बक क्षेत्र में घांस के मैदान और उनके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं, ताकि ब्लैक बक फसलों को नुकसान न पहुंचा सकें।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ देवेन्द्र ताम्रकार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.