
भोपाल, 19 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बुधवार काे मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राष्ट्रीय सचिव व मप्र प्रभारी महावीर गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव व मप्र प्रभारी रितु बराला एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है।
इस सदस्यता अभियान के तहत, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनएसयूआई हमेशा से छात्र हितों की आवाज बुलंद करता आया है और आगे भी छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगा।
रवि परमार ने कहा कि प्रदेशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यह सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां बड़ी संख्या में युवा छात्र संगठन से जुड़कर अपने अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। एनएसयूआई का यह अभियान छात्रों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करेगा। रवि परमार ने बताया कि सदस्यता अभियान में गैर राजनैतिक पृष्ट भूमि से आने वाले युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ये वो युवा है जिनकी राजनैतिक एवं सामजिक गतिविधियों में रुचि तो है परंतु कोई स्वतंत्रत मंच ना उपलब्ध होने के कारण वे अपनी आवाज को दबा हुआ मानते थे परंतु एनएसयूआई के इस मंच ने लाखों युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है।
रवि परमार का कहना है प्रदेश की राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले छात्र संघ चुनाव को सरकार ने ख़त्म करने का काम किया है, अगर आज मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव करवा ले तो मैं चुनौती देता हूँ। एनएसयूआई के मुक़ाबले एबीवीपी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कहीं नज़र तक नहीं आयेगी ।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नेहा पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.