नारनौलःचुनाव में शराब तस्करी व फेक न्यूज़ पर रहेगी प्रशासन की नजर

अधिकारियों की बैठक लेते डीसी डॉ विवेक भारती।

नारनाैल, 19 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नगर पालिका अटेली तथा कनीना में दो मार्च को होने वाले चुनावों को लेकर बुधवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर सामान्य ऑब्जर्वर योगेश कुमार (एचसीएस) तथा पुलिस ऑब्जर्वर ध्यानचंद (एचपीएस) भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर पालिका चुनावों में चुनाव आयोग के निर्देशों की पूरी तरह से पालना की जाए। उन्होंने बताया कि प्रधान व सदस्य के लिए चुनाव खर्च सीमा निर्धारित की गई है।

नगर पालिका प्रधान के लिए चुनाव खर्च सीमा 12.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है जबकि सदस्य के लिए 3 लाख रुपए चुनाव खर्च सीमा निर्धारित है। सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का सारा ब्यौरा चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर-अंदर देना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी उम्मीदवार सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर या पंपलेट लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान अधिकारी हर प्रकार की गतिविधि पर पहली नजर रखेंगे। अगर कहीं भी शराब व पैसे वितरण की शिकायत मिले तो तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी शाम 5 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रचार के दौरान सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक ही लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान पेड न्यूज़ तथा फेक न्यूज़ पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। स्टेटिक सर्विलांस टीम हर चीज पर कड़ी नजर रखेगी।

बैठक के दौरान सभी की मौजूदगी में एनआईसी द्वारा तैयार किए गए ईडीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम मशीनों की ऑनलाइन रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई। इस मौके पर कनीना के आरओ डॉ जितेंद्र सिंह, अटेली के आरओ रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार तथा डीआईओ प्रशांत कुमार व प्रोग्रामर राजकुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ श्याम सुंदर शुक्ला


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!