
धमतरी, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)।शादी में कम दहेज लाने की बात को लेकर आरोपित पति, सास व ससुर ने नवविवाहिता के सिर को दीवार पर ठोकर मारकर तथा रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या को छिपाने आरोपितों ने उन्हें मारकर फांसी पर लटका दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपित पति, सास व ससुर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका नवविवाहिता नोमेश्वरी साहू के स्वजनों ने बताया कि मृतिका नोमेश्वरी साहू का विवाह अप्रैल 2024 में ग्राम डोमा निवासी मिश्री लाल साहू के पुत्र तिजेन्द्र साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से मृतिका को उसका पति तिजेन्द्र साहू, ससुर मिश्री लाल साहू एवं सास फगनी बाई साहू के द्वारा दहेज में कम सामान लाए हो और सामान भी सड़ा गला व लोकल है, कहकर गाली-गलौज व प्रताड़ित किया गया। उसके पति तिजेन्द्र के द्वारा मारपीट कर प्रताडित करना बताया गया है। वहीं मृतिका के पीएम रिपोर्ट में भी डाक्टर ने मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना तथा मृतिका के सिर में चोट होना बताया है। ऐसे में पुलिस प्रथम दृष्टिया तीनों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके हिरासत में लिया और आरोपित पति तिजेन्द्र साहू से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो आरोपितों ने मृतिका नोमेश्वरी साहू के सिर को दीवार में ठोकर मारकर एवं रस्सी से गला घोटकर हत्या करना बताया। वहीं हत्या के बाद हत्या को छिपाने के लिए फांसी का स्वरूप देने की कोशिश आरोपितों ने की है। पुलिस ने आरोपितों के पास से रस्सी को निशानदेही पर जब्त कर कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपितों में पति तिजेन्द्र साहू 26 वर्ष, ससुर मिश्री लाल साहू 51 वर्ष व फगनी बाई साहू 45 वर्ष सभी निवासी डोमा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण विवेचना में रागिनी मिश्रा एसडीओपी कुरूद, थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि दिनेश सोनकर,नीरज दुबे, आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, खुमान साहू, दुष्यंत सिन्हा, सागर मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.