भूकंप से दहला नेपाल, तेज झटके, काठमांडू तक हिली धरती

सांकेतिक

काठमांडू, 28 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नेपाल में आधीरात बाद सुबह होने से कुछ पहले सिंधुपालचोक जिले में आए भूकंप से राजधानी काठमांडू तक धरती हिल गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई। अभी तक कहीं से भी किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, रात 2:51 बजे उत्तरी नेपाल के सिंधुपालचोक में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके काठमांडू, घाटी और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सिंधुपालचोक जिले के भैरवकुंड में था। किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

भूकंप के कारण घाटी के निवासी जाग गए और कुछ लोग बाहर निकल आए। अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। सिंधुपालचोक के वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली कहते हैं कि भूकंप ने लोगों की नींद को बुरी तरह झकझोर दिया। नेपाल पुलिस के डीआईजी दिनेश कुमार आचार्य के मुताबिक भूकंप के कारण किसी की मौत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। न ही भूकंप के केंद्र में बुनियादी ढांचे को कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास

—————

न्यूज़ एजेंसी/ मुकुंद


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!