
बीजापुर, 02 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का, कोरचोली के जंगलों में मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियाें की शिनाख्त पश्चिम बस्तर डिवीजन के गंगालूर एरिया कमेटी के 16 लाख के इनामी एसीएम कैडर सहित मिलिशिया सदस्य के रूप में हुई है। सर्चिंग अभियान के दौरान शनिवार एक फरवरी काे थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का के जंगल में नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मारे गये 8 हार्डकोर नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामग्री सहित बरामद हुई थी। मुठभेड़ के दौरान दो डीआरजी जवानों को मामूली चोटें आई थीं। घायलों जवानों की हालत खतरे से बाहर है l
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गये 8 नक्सलियाें में 24 वर्षीय कमलेश नीलकंठ-पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर,एरिया कमेटी, एसीएम इनामी 5 लाख इनामी रुपये, 30 वर्षीय ताती कमलू-पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर एलओएस सदस्य, इनामी 3 लाख रुपये, 35 वर्षीय मंगल ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर एलओएस सदस्य, इनामी 3 लाख रुपये, 40 वर्षीय लच्छु पोटाम-मिलिशिया कमाण्डर, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी, इनामी 01 लाख रुपये, 26 वर्षीय शंकर ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, आरपीसी उपाध्यक्ष, इनामी 01 लाख रुपये, राजू ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, सावनार आरपीसी उपाध्यक्ष, इनामी 01 लाख रुपये, 22 वर्षीय विज्जू पदम-पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी सदस्य, इनामी 01 लाख रुपये तथा 40 वर्षीय सन्नू ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, जनताना सरकार कमाण्डर सावनार आरपीसी, इनामी 01 लाख रुपये के रूप शिनाख्त हुई है।
इन नक्सलियाें से 01 इंसास रायफल 03 मैगजीन, 02 नग 12 बोर रायफल एवं सेल, 1 बीजीएल लांचर, 10 सेल एवं पोच, 4 मुजॅल लाेडिंग रायफल, स्केनर सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब न्यूज़ एजेंसी छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल न्यूज़ एजेंसीत्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें l
————————
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.