सिंदूरकांड : मानसिक रूप से विचलित, अब काम संभव नहीं –प्रोफेसर का इस्तीफा भेजकर कॉलेज छोड़ने का फैसला

सिंदूरकांड : मानसिक रूप से विचलित, अब काम संभव नहीं –प्रोफेसर का इस्तीफा भेजकर कॉलेज छोड़ने का फैसला

कोलकाता, 04 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मकौत) की मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर ने इस्तीफा दे दिया है। क्लासरूम में सिंदूरदान और माला पहनाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उनका कहना है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और अब कॉलेज में काम जारी रखना संभव नहीं है।

बीते शनिवार, एक फरवरी को प्रोफेसर ने (मकौत) के रजिस्ट्रार पार्थप्रतीम लाहिड़ी को अपना इस्तीफा भेजा। रजिस्ट्रार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह इस्तीफा नियम के अनुसार कुलपति को भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में है।

दरअसल, 28 जनवरी से सोशल मीडिया पर इस प्रोफेसर और एक छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रोफेसर लाल बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं, गले में फूलों की माला है, और एक छात्र उनकी मांग में सिंदूर भरता दिख रहा है। यह दृश्य क्लासरूम में रिकॉर्ड किया गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया और जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि क्लासरूम में हुई यह घटना किसी भी पाठ्यक्रम या अकादमिक गतिविधि का हिस्सा नहीं थी।

प्रोफेसर का कहना है कि यह सब कॉलेज के फ्रेशर्स प्रोग्राम के लिए तैयार किए गए एक नाटक का हिस्सा था। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सहकर्मी ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के इरादे से यह वीडियो लीक किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील भी की थी कि इस वीडियो को रिपोर्ट करें और इसे न फैलाएं। हालांकि, उनका अनुरोध बेअसर रहा और वीडियो वायरल होता गया।

लगातार हो रहे विवादों और मानसिक तनाव को देखते हुए अब उन्होंने कॉलेज छोड़ने का फैसला कर लिया है।

न्यूज़ एजेंसी/ ओम पराशर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!