
बीकानेर, 2 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत अब 11 फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालक अपने दुधारू गाय, भैंस, भेड़, बकरी और ऊंट का बीमा करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में इसके लिए 31 जनवरी निर्धारित थी। जिसे अब 11 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पशुपालकों के पशुधन की हानि पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर यह बीमा योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत चयनित पशुपालक के दो दुधारू पशु या गाय भैंस अथवा दोनों या फिर 10-10 बकरी-भेड़ या एक ऊंट का निशुल्क बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जन आधार कार्ड धारक पशुपालक इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। पशुपालकों को बीमा के लिए विभाग के ऐप पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 33 हजार 238 दुधारू गाय, 5 हजार 35 तथा भैंस, 5 हजार 227 बकरियां, 3551 भेड़ और 515 ऊंटों सहित कुल 47 हजार 566 पशुओं के बीमा के लिए पंजीकरण करवाया जा चुका है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ राजीव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.