विधायकों की जनसुनवाई में उमड़े फरियादी

jodhpur

जोधपुर, 10 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। शहरवासियों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए सूरसागर और शहर विधायकों की तरफ से आज से जनसुनवाई शुरू की गई। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली व सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने अलग-अलग विभागानुसार एक ही दिन संयुक्त जनसुनवाई की। यह पहली बार हुआ है जब विधायक व अधिकारियों ने साथ में बैठकर समस्याएं सुनी।

प्रत्येक कार्य दिवस को प्रतिदिन अलग-अलग विभाग के मुख्य कार्यालय में ही जन सुनवाई की जाएगी ताकि मौके पर ही अधिकांश जन समस्याओं के सम्बन्ध में सीधे ही सम्बन्धित अधिकारी जनता को संतुष्ट कर सके। सोमवार को दोपहर में जेडीए में जनसुनवाई की गई। इस दौरान यहां फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधायकों ने उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को हाथों-हाथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक भंसाली व जोशी ने बताया कि जो समाधान स्थानीय स्तर पर हो रहे है, उसके लिए मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है। कुछ ऐसे मामले जो सरकार के स्तर पर रखे जाने हैं, उनको एक माह तक चलने वाले सदन में रखा जाएगा और मंत्री व सीएम के समक्ष उठाकर उनका समाधान किया जाएगा।

शेष जनसुनवाई यहां होगी

मंगलवार को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक पीएचईडी ऑफिस, बुधवार को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय, गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे नगर निगम उत्तर व दक्षिण और शनिवार को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक पीडब्ल्यूडी ऑफिस में सुनवाई की जाएगी।

न्यूज़ एजेंसी/ सतीश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!