
फरीदाबाद, 2 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। एक रुपया का शगुन लेकर संपन्न किया विवाह। गुर्जर समाज में युवा एवं उनके माता पिता दूसरों के लिए बिना दान-दहेज के आदर्श-विवाह के प्रेरणास्त्रोत बन रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव नचौली निवासी चौधरी जयविंदर सिंह गुर्जर और उनकी धर्मपत्नी कमलेश ने अपने सुपुत्र ललित नागर का विवाह गत दिवस गांव पाली निवासी रोहताश भड़ाना की सुपुत्री कोमल के साथ विवाह संपन्न हुआ था जिसमें शादी समारोह के दौरान प्रत्येक अवसर पर एक रुपया शगुन के रूप में लेकर संपन्न करवाया। जयविंदर सिंह गुर्जर व उनके सुपुत्र ललित नागर के इस प्रेरणादायक आदर्श फैसले का पूर्ण सम्मान करते हुए चौधरी रोहताश सिंह गुर्जर, उनकी पुत्री कोमल और सम्पूर्ण परिवार ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। पंचायत समिति फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक ने इस बिना दान-दहेज वाले शादी समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में आदर्श विवाह के संकल्प को मजबूती देने में विवाह में एक रुपया बतौर शगुन लेकर समाज मे मिसाल कायम की है।
न्यूज़ एजेंसी/ -मनोज तोमर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.