
कानपुर, 27 फरवरी (हि. स.)। छठ मैया की पूजन नहर को पक्का कराने के लिए 17 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया था। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा, महापौर प्रमिला पांडे, नगर आयुक्त के सहयोग से 15वें वित्त में 07 करोड़ रुपये मिल गए हैं। बाकी के 10 करोड़ के बजट के लिए विधानसभा में आवाज उठाई है। ये रकम भी जल्द मिलने की उम्मीद है। यह जानकारी गुरूवार को गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रेस वार्ता करके दी।
उन्होंने बताया कि अपने शहर में जनहित से जुड़े तमाम काम और नये विकास कार्य जल्द शुरू होंगे। ये मुद्दे मिनिट्स बुक में दर्ज हो गए हैं। यह बड़ी सफलता है।अब इस पर लगातार पैरवी करके सरकार से पैसा जारी कराएंगे। जनता को जल्द से जल्द तमाम विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। विधायक ने को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा में उठाए गए मुद्दों की बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कानपुर सहित अपने क्षेत्र की समस्याओं पर जनता की आवाज बुलंद की।
विधायक ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष से हजारों मरीजों के लिए सहायता राशि उपलब्ध करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह काम आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए उन्होंने सदन में सीएम का आभार भी जताया। विधायक ने मेडिकल कॉलेज के लिए धनराशि मंजूर कराने की जानकारी भी दी। साथ ही बताया कि अब उन्होंने मेडिकल कॉलेज को इंस्टीट्यूट का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है। पीठ से यह भी आग्रह किया कि यदि सरकार से 50 करोड़ मंजूर हो जाएं तो जेके कैंसर हॉस्पिटल में एडवांस टेक्नोलॉजी के टूल्स उपलब्ध हो जाएंगे। इससे मरीजों का मात्र तीन हजार में उपचार हो सकेगा। अभी तक उन्हें इसके लिए एक लाख तक की रकम खर्च करनी पड़ती है।
सदन में विधायक ने कहा कि फजलगंज से पराग डेरी के आगे होते हुए हाईवे तक जोड़ने के लिए एक एलीवेटेड रोड दी जाए, जिससे कानपुर के एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बहुत आसान हो जाएगी। इससे कानपुर का राजस्व और उद्योग दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरी पुराना पुल को या तो चालू रखा जाए,यदि उसकी आयु पूरी हो चुकी हो तो उसे भी गिराकर अतिरिक्त मार्ग बनाकर इसी एलीवेटेड रोड से जोड़ दिया जाए।
न्यूज़ एजेंसी/ मो0 महमूद
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.