
जयपुर, 10 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नित्यानंद त्रयोदशी पर जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में भव्य आयोजन किया गया, यह उत्सव नित्यानंद महाप्रभु (जो श्री बलराम के अवतार हैं) के आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पूरे गुप्त वृन्दावन धाम की विशेष सजावट की गई, जैसे ही श्री श्री गौर निताई पालकी में सवार होकर निकले, भक्तों ने जयकारे लगाकर मंदिर के पूरे वातावरण को भक्ति रस धारा में डुबो दिया।
नित्यानंद त्रयोदशी पर गुप्त वृन्दावन धाम में श्री श्री गौर निताई के विग्रह का पंचगव्य, 21 फलों के रस, औषधियों एवं पुष्पों से महाभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिर में श्री श्री कृष्ण बलराम का विशेष फूलों से अलंकार किया गया यह अलंकार 5 भक्तों ने मिलकर तीन दिन में तैयार किया और इस विशेष अवसर पर श्री श्री कृष्ण बलराम को 56 भोग लगाया गया। नित्यानंद त्रयोदशी के पर गुप्त वृन्दावन धाम में नित्यानंद कथा का आयोजन किया गया, मंदिर में सुबह से ही हज़ारों लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी, दिन भर मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, सभी बस श्री श्री कृष्ण बलराम के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने को उत्सुक थे।
प्रभू नित्यानंद के प्राकट्य पर मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने सभी भक्तों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और अवसर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा की नित्यानंद महाप्रभु बलराम के अवतार के और बलराम की कृपा के बिना कृष्ण भक्ति को प्राप्त नहीं किया सकता।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ दिनेश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.