
हुगली, 10 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।
राज्यभर में सोमवार से शुरू हुए माध्यमिक परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई प्रबंध किए हैं लेकिन हुगली जिले के रिषड़ा विद्यापीठ परीक्षा केंद्र पर सोमवार को परीक्षा देने पहुंचे 146 माध्यमिक परीक्षार्थियों ने दमघोंटू विषाक्त हवा के बीच प्रथम भाषा की परीक्षा दी। विद्यालय के शिक्षकों ने आरोप लगा लगाया कि माध्यमिक परीक्षा होने के बावजूद सोमवार सुबह से गांधी सड़क और मैत्री पथ के बीच शरारती तत्व बेरोकटोक कूड़ा जलाते रहे। इसका विषाक्त धुआं दरवाजों और खिड़कियों के माध्यम से विद्यालय के विभिन्न कमरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को परेशान करता रहा। परीक्षा के दौरान ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को भी विषाक्त धुएं के कारण काफी परेशानी हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय के पास कूड़ा जलाया जाना अब आम बात हो चुकी है। वे प्रशासन के विभिन्न तबकों में इसकी शिकायत करके थक चुके हैं। पता नहीं किस अज्ञात कारण की वजह से प्रशासन कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है।
उल्लेखनीय है कि रिषड़ा मैत्री पथ इलाके में कूड़ा जलाए जाने के खिलाफ रविवार को रिषड़ा थाने के समीप भाजपा पार्षद मनोज सिंह ने आठ घंटे का अनशन किया था लेकिन स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका पर इसका कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ धनंजय पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.